लातेहार । सीआरपीएफ 214 बटालियन लातेहार में पदस्थापित चालक मदनलाल के खाते से 50 हजार रूपये उड़ाने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने जामताड़ा जिले के करमाटांड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सज्जाद अंसारी और ताज अंसारी शामिल हैं। दोनों जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के रहने वाले हैं। एसपी प्रशांत आनंद ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि सीआरपीएफ के चालक ने गत 27 जुलाई को थाना में मामला दर्ज कराया था।
जिसमें कहा गया था कि उसने गूगल पे के माध्यम से अपने रिस्तेदार को कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे, लेकिन पैसा ट्रांजेक्शन नहीं हुआ था। इस पर उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त कर उसमें फोन किया, लेकिन वह नंबर साइबर अपराधियों ने हैंग कर रखा था। साइबर अपराधियों ने उसे अपने झांसे में लेकर उसके गुप्त ओटीपी नंबर मांग लिया और उसके बाद खाते से 50 हजार रूपये गायब हो गए। मदनलाल के शिकायत के बाद साइबर सेल की टीम ने जांच कर अपराधियों का पता लगाया और जामताड़ा पुलिस के सहयोग से दोनों अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं।
This post has already been read 9128 times!