न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार अभियान के पूर्व अध्यक्ष पॉल मैनफोर्ट को बंधक -धोखाधड़ी समेत 16 मामलों में न्यूयॉर्क की अदालत ने 43 माह के कारावास की सजा सुनायी है। टैक्स और बैंक धोखाधड़ी में पॉल पहले से ही 47 महीने की कैद की सजा का सामना कर रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट न्यायाधीश आमी बर्मन जैकसन ने सजा सुनाते हुए कहा, ‘‘बचाव पक्ष सार्वजनिक दुश्मन नंबर वन नहीं है। उन्होंने कहा कहा कि लेकिन वह पीड़ित भी नहीं है। न्यायाधीश बर्मन ने कहा कि लेकिन रिपब्लिकन लॉबिस्ट ने रत्तीभर अफसोस नहीं दिखाया और लगातार झूठ बोला है। मैनफोर्ट पर न्यूयॉर्क राज्य सुप्रीम कोर्ट में सात मार्च को आवासीय बंधक योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। जिसमें मैनफोर्ट और अन्य ने अवैध रुप से लाखों डॉलर प्राप्त करने के लिए व्यापार रिकार्ड को गलत बताया था। उल्लेखनीय है कि मैनफोर्ट का मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल की विशेष वकील रॉबर्ट म्यूलर की जांच से निकला अब तक का सबसे हाई प्रोफाइल मामला है।
This post has already been read 5580 times!