मुंबई। भारत और पाकिस्तान के मीडिया में पिछले दो दिनों से अभिनेत्री माहिरा खान की सगाई होने की खबरें चल रही हैं। पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने फिल्म रईस में शाहरुख खान की हीरोइन के तौर पर काम किया है, इसलिए भारतीय मीडिया में भी उनकी सगाई की खबरों ने जोर पकड़ा, लेकिन हैरानी की बात ये है कि पिछले दो दिनों से चल रहीं सगाई की खबरों को लेकर खुद माहिरा खान खामोश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी सगाई और इससे जुड़ी खबरों पर कुछ नहीं कहा है। उधर, पाकिस्तानी मीडिया अब माहिरा खान की सगाई से जुड़ी खबरों पर सफाई दे रहा है। पाक मीडिया में कहा जा रहा है कि सगाई नहीं हुई है। सफाई में कहा गया है कि माहिरा एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गई थीं, जहां से उनकी सगाई की बातों ने जोर पकड़ा। पाक मीडिया का आरोप है कि एक भारतीय फैशन पत्रिका ने माहिरा की सगाई को लेकर ये आधारहीन खबर चलाई है। दो दिन से खबर चल रही थी कि माहिरा ने अपने करीबी दोस्त सलीम करीमी के साथ तुर्की में एक समारोह में मंगनी कर ली है। सलीम के साथ माहिरा काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। सलीम के कराची से लेकर दुबई तक कई किस्म के कारोबार हैं। माहिरा तलाकशुदा हैं। उनकी पहली शादी 2007 में हुई थी, जिससे उनको एक बेटा भी है, लेकिन 2015 में ये शादी तलाक के साथ खत्म हो गई। माहिरा कुछ वक्त पहले अमेरिका के एक होटल के बाहर एक फोटो में रणबीर कपूर के साथ स्मोकिंग करती नजर आई थीं, जिसे लेकर सोशल मीडिया में हंगामा हुआ था। पाकिस्तानी मीडिया भले ही माहिरा की सगाई की खबरों का खंडन कर रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली माहिरा खान जब तक खुद इस बारे में कुछ नहीं कह देतीं, तब तक पाकिस्तानी मीडिया का खंडन संदेह के घेरे में रहेगा।
This post has already been read 8752 times!