पलामू। पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार पांकी-मेदिनीनगर मार्ग पर लेस्लीगंज प्रखंड कार्यालय के निकट सीमेंट लदे ट्रक और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान रेहला निवासी यश कुमार पासवान (20) और हुसैनाबाद थाना के गारहेगोरेया गांव निवासी रवि कुमार ( 23) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि दोनों पांकी से आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के बाद घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस फरार ट्रक को पकड़ने में जुटी हुई है।
This post has already been read 8318 times!