जिंदगी से परेशान रंजीत ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

रामगढ़ । रामगढ़ थाना क्षेत्र के न्यू शांति सिनेमा हॉल के पास ग्रीन वैली अपार्टमेंट में रविवार को 40 वर्षीय व्यक्ति ने जिंदगी से तंग आकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि ग्रीन वैली अपार्टमेंट के चौथे माले पर रंजीत सिंह नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। वह दिल्ली का रहने वाला था।

रामगढ़ में अपनी ससुराल में वह कुछ दिनों पहले ही आया था। ग्रीन वैली अपार्टमेंट में उसके ससुर दलजीत सिंह और उनका पूरा परिवार रहता था।दलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि रंजीत सिंह की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी और लंबे समय से उसका इलाज चल रहा था।

इलाज में मोटी रकम खर्च हो रही थी और कोई सुधार नहीं होने की वजह से रंजीत सिंह काफी तनाव में भी रह रहा था। शायद इसी वजह से परिवार और रिश्तेदारों को बिना कुछ बताए उसने बालकनी में फांसी लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

This post has already been read 7068 times!

Sharing this

Related posts