कोलकाता । लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नींद उड़ा चुकी भाजपा को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। 2020 में नगर पालिका का चुनाव होना है और 2021 में विधानसभा का चुनाव है। इसे ध्यान में रखकर सोमवार को उन्होंने पार्टी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दुर्गा पूजा के समय कोई भी नेता कहीं भी बाहर घूमने नहीं जाए बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर पूजा में इलाके के लोगों से मेलजोल बढ़ाए।
कोलकाता स्थित पार्टी मुख्यालय में सोमवार को उन्होंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के साथ रणनीतिक बैठक की। इसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए नियुक्त किए गए रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद थे। उसी समय मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है। लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटों पर जीतने के बाद भाजपा भी विस्तारक योजना के तहत राज्यभर के सभी बूथों पर कर्मियों की नियुक्ति और अधिक जनसंपर्क बढ़ाने पर बड़े पैमाने पर जोर दे रही है। सूत्रों के अनुसार विधानसभा में ममता बनर्जी को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी ने ठोस रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। इसलिए ममता बनर्जी भाजपा की कोशिशों को नाकाम करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
सोमवार को बैठक में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेसी की मजबूती के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम लोगों के बीच अपनी पैठ को और अधिक बढ़ाए। बताया गया है कि प्रशांत किशोर की सलाह पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिए हैं। ममता ने कहा है कि दुर्गा पूजा का इस्तेमाल अधिक से अधिक लोगों से मिलने-जुलने और राज्य सरकार के कार्यों के बारे में बताने हेतु किया जाना चाहिए।
जनसंपर्क हेतु शुरू की गई “दीदी की बोलो” अभियान को पश्चिम बंगाल के गांव-गांव तक पहुंचाने का टारगेट भी मुख्यमंत्री ने दिया है। इसके अलावा विशेष तौर पर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि किसी भी पूजा कमेटी अथवा पंडाल में अपनी पार्टी का झंडा बैनर पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। इससे लोगों के बीच गलत संदेश जाता है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों बाद पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा शारदा उत्सव दुर्गा पूजा शुरू होने वाला है।
चूंकि मां दुर्गा के हाथ में भी कमल का फूल रहता है और भाजपा का चुनाव चिह्न भी कमल है इसीलिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने “घर घर आएगा कमल” के नाम से स्टीकर वितरण अभियान की शुरुआत की है। उसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता राज्यभर में एक स्टीकर वितरित करेंगे जिसमें कमल का फूल का चित्र बना रहेगा। लोग अपने घरों पर यह स्टीकर लगाएंगे। जनसंपर्क स्थापित करने हेतु पार्टी की ओर से यह अभियान चलाया गया है।
This post has already been read 6813 times!