फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर टीम कुणाल सक्रिय

रांची। फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर महज छः दिन बचे है। चैंबर के चुनाव में खड़ी टीम कुणाल चैंबर से जुड़े हर व्यापारियों के दरवाजे पे दस्तक दे रही है। टीम कुणाल सुबह से लेकर शाम तक सड़को पर पसीना बहा रही है। रात में हर अगले सुबह की चुनावी रणनीतियां तैयार कर रही है। टीम कुणाल की नेतृत्व वाली 21 सदस्यीय टीम इस चुनाव में कोई कसर नही छोड़ना चाहती। टीम कुणाल के कुणाल आजमानी एवं 21 सदस्यीय टीम लगातार पद यात्राएं कर रही है, व्यापारियों से वार्तालाप कर रही है, फोन के माध्यम से, चिट्ठी के माध्यम से व्यापारियों से संपर्क कर रही है। सोमवार को भी टीम कुणाल ने अपर बाजार नार्थ मार्केट, वेस्ट मार्केट, कार्ट सराय रोड के गालियों में घूम – घूम कर क्षेत्र के व्यापारियों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। टीम कुणाल के कुणाल आजमानी ने कहा कि, यह चुनाव काफी रोमांचक है। हमारी टीम विश्वास और ऊर्जा से लबरेज है। यह चुनाव एक नया दिशा तय करेगा चैंबर के सदस्यों के लिए और व्यापारियों के लिए। श्री आजमानी ने कहा कि, हमारी टीम सबको विश्वास के साथ लेकर चल रही है। हमारी टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी का भी सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि, हमारा काम आरोप प्रत्यारोप लगाना नही। हमारा लक्ष्य है कि हम काम करे और सभी व्यापारियों तक अपनी पहुँच बनाये एवं उनकी सेवा करें। पदयात्रा के दौरान नार्थ मार्केट, वेस्ट मार्केट, कार्ट सराय रोड के वरिष्ठ एवं पुराने व्यापारी दीपक बांका, बिंदुल वर्मा, ललित पोद्दार, सुनील पोद्दार, अशोक चौधरी का साथ टीम कुणाल को मिला। पदयात्रा में टीम कुणाल के कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, दीनदयाल वर्णवाल, मनीष सराफ, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, परेश गट्टानी, प्रवीण जैन छाबड़ा, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल मारू, राहुल साबू , राम बांगर, संजय अखौरी, सुमित जैन, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विवेक अग्रवाल शामिल हुए।।

This post has already been read 8052 times!

Sharing this

Related posts