ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, दो की मौत

रामगढ़ ।  छत्तरमांडू चौक पर एक ट्रेलर ने एक स्कूटी को धक्का मार दिया। हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना बुधवार की है। जानकारी के अनुसार एक स्कूटी पर सवार दो युवक रजरप्पा से रामगढ़ की और आ रहे थे। उनके पीछे एक ट्रेलर तेजी से चला आ रहा था।

इसी बीच जैसे ही स्कूटी सवार दोनों युवक छत्तरमांडू चौक पर पहुंचे तभी तेज़ी से आ रहे ट्रेलर ने अपने आगे चल रहे स्कूटी सवार दोनों युवकों को धक्का मार दिया। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते ट्रेलर तेज़ी से रामगढ़ की ओर भागने निकलने में सफल हो गया। वही जब ग्रामीणों ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को देखा तो दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी ।

घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक छत्तर मांडू चौक पर डिवाइडर व ब्रेकर नहीं बनाया जाएगा तब तक यहां सड़क दुर्घटना नहीं रुकेगी। रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने ग्रामीणों को समझा कर सड़क पर पड़े शवों को उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेजा। पुलिस के अनुसार अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। 

This post has already been read 7032 times!

Sharing this

Related posts