अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता करीब -करीब तय : ट्रम्प

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता करीब -करीब तय है। इस समझौते के कुछेक बिंदुओं को छोड़ कर अन्य मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। इस माह के अंत या अगले माह के शुरू तक अन्य मुद्दों को भी सुलझा लिया जाएगा। उधर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी समझौते की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है। ये दोनों देश पिछले दिसंबर महीने से समझौता पर विचार कर रहे थे। चीन के उपप्रधान मंत्री लियु हा के साथ बैठक के बाद ट्रम्प ने यह घोषाणा की। ट्रंप ने कहा कि समझौता होने पर वह शी जिन पिंग से मुलाक़ात भी करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह समझौता होता है, तो यह ऐतिहासिक होगा।अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते के विवादास्पद मुद्दों में बौद्धिक संपदा अधिकार मुख्य है। विदित हो कि अमेरिका चीन पर बौद्धिक संपदा चोरी का आरोप लगाता रहा हैं। इसके तहत अमेरिकी फर्म यह आरोप लगाती आई हैं चीन टेक्नोलाॅॅजी स्थानांतरण पर ज़ोर देता रहा हैं। इसके अलावा अमेरिकी फ़र्म का यह भी आरोप है कि चीनी न्यायपालिका हमेशा विवाद होने पर चीन के समर्थन में फ़ैसला करती है। चीन ने इन आरोपों को ग़लत बताया है।

This post has already been read 6281 times!

Sharing this

Related posts