बासी खाना खाने से तीन बीमार

दुमका। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जोरडीहा गांव में शुक्रवार रात का बना हुआ बासी भात खाने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। बीमारों में सनत हेम्ब्रम (50),  प्रमिला हेम्ब्रम (15) एवं  प्रियंका हेम्ब्रम (10) हैं। खाना खाने के आधे घंटे के बाद तीनों लोगों को उल्टी एवं दस्त होने लगी तो घरवाले ने 181 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलायी। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया गया। सनत की पत्नी  टुडू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात को खाना खाने के बाद बचा हुआ भात में पानी डालकर रख दिया गया था। शनिवार की सुबह तीनों लोग खाना खाने के थोड़ी देर के बाद ही बेहोश होने लगे। आनन-फानन में सभी को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।  टुडू ने बताया कि उसकी छोटी बेटी पुष्पा हेम्ब्रम गांव में शादी समारोह में गई थी, इसलिए वह घर का खाना खाने से बच गई।  टुडू ने बताया कि हमेशा ही रात का बचा हुआ भात सभी लोग खाया करते थे लेकिन आज खाना खाते ही लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ रूही कुमारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या फूड प्वाइजनिंग का मामला लगता है। बचे हुए खाने की जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 

This post has already been read 8645 times!

Sharing this

Related posts