कुलगाम मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, डीएसपी शहीद व एक जवान घायल

जम्मू ।  कुलगाम जिले के तुरीगाम कादर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में एसओजी के डीएसपी अमन ठाकुर व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें तुरन्त अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान डीएसपी ने दम तोड़ दिया। घायल पुलिसकर्मी का उपचार अस्पताल में जारी है। खबर लिखे जाने तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई थी।
तुरीगाम कादर इलाके में रविवार को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस दौरान एसओजी के डीएसपी व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डीएसपी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि अभी भी दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।

This post has already been read 7149 times!

Sharing this

Related posts