Durga Puja : इस बार 8 दिनों की होगी नवरात्रि, देखे तिथि और घट स्थापना का शुभ-मुहूर्त

Religious : माता रानी के भक्तों को शारदीय नवरात्रि का इंतजार है। हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है। नवरात्रि मां दुर्गा की पूजा व उपासना का पर्व है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

ये हैं शारदीय नवरात्रा 2021 की तिथियां :


पहला दिन 7 अक्टूबर 2021: मां शैलपुत्री की पूजा
दूसरा दिन 8 अक्टूबर 2021: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
तीसरा दिन 9 अक्टूबर 2021: मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा
चौथा दिन 10 अक्टूबर 2021: मां स्कंदमाता की पूजा
पांचवां दिन 11 अक्टूबर 2021: मां कात्यायनी की पूजा
छठवां दिन 12 अक्टूबर 2021: मां कालरात्रि की पूजा
सातवां दिन 13 अक्टूबर 2021: मां महागौरी की पूजा
आठवां दिन 14 अक्टूबर 2021: मां सिद्धिदात्री की पूजा
15 अक्टूबर 2021: विजयादशमी (दशहरा) पर्व

इस बार तृतीया और चतुर्थी एक ही दिन :
इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पड़ रही हैं. यही वजह है कि इस बार शारदीय नवरात्रि केवल 8 दिन के होंगे. पहला नवरात्र 7 अक्टूबर को होगा और 15 अक्टूबर को विजयदशमी पर्व मनाया जाएगा.

7 अक्टूबर को है घट स्थापना का मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त 7 अक्टूबर को सुबह 06:17 से 10:11 बजे तक तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:46 से 12:32 तक रहेगा. जो लोग इन नौ दिनों के दौरान उपवास रख रहे हैं, उनके लिए पारणा का मुहतू 15 अक्टूबर को शाम 06:22 मिनट के बाद होगा.

कब है नवरात्रि अष्टमी पूजा :
इस बार नवरात्रि की एक तिथि घट रही है. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय होने से नवरात्रि 8 दिन के पड़ रहे हैं. इस बार नौ नहीं बल्कि 8 दिन के ही नवरात्रि रखे जाएंगे. ऐसे में अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर लोगों में असंजस बना हुआ है. तो बता दें कि इस बार 13 अक्टूबर, बुधवार के दिन अष्टमी पूजा की जाएगी. अतः 13 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखा जाएगा. इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है. 

कब है नवरात्रि नवमी पूजा :
13 अक्टूबर की अष्टमी तिथि है, तो 14 अक्टूबर को नवमी तिथि का व्रत रखा जाएगा. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. 

This post has already been read 44156 times!

Sharing this

Related posts