इस बार भाईजान (Salman Khan) है मैदान में कोविड के खिलाफ, चैक की फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए तैयार हो रहे फूड की क्वालिटी

बॉलीवुड के सुपरस्टार भाईजान (सलमान खान) हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं। वहीं जब से कोविड का कहर देश में शुरू हुआ है, उसके बाद से सलमान खान ने अपनी मदद का दायरा और भी बड़ा कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फूड की क्वालिटी चैक की सलमान खान ने
दरअसल सलमान खान कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बनाए जा रहे फूड की क्वालिटी चैक करने के लिए खुद ‘भाईजान्ज’ किचन में पहुंचे और खाना भी चख कर देखा। सोशल मीडिया पर सलमान खान के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि रविवार के लिए 5000 फूड पैकेट्स भाईजान किचन में तैयार हुए, जो फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए थे।

राहुल कनल भी साथ में आए नजर
फोटोज और वीडियोज में सलमान खान के साथ राहुल कनल भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि राहुल कनल शिव सेना के यूथ विंग युवा सेना की कोर कमेटी मेंबर हैं। राहुल ने कहा, ‘सलमान भाई फ्रंटलाइन वर्कर्स की बहुत इज्जत करते हैं। सलमान भाई की मां खुद अपने हाथ से बनाए भोजन का टिफिन उन पुलिस कर्मचारियों को देती हैं, जो उनके घर के बाहर मौजूद हैं। तो ऐसे में सलमान भाई ने सोचा कि लॉकडाउन चल रहा है और फ्रंटलाइन वर्कर्स 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं, ऐसे में उनके लिए भोजन की व्यवस्था करते हैं और उनकी कुछ मदद करते हैं।’

This post has already been read 7188 times!

Sharing this

Related posts