21 हजार तक की सैलरी वालों को होगा फायदा

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र में नौकरी करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। यदि आपको 21 हजार रुपये तक तनख्वाह मिलती है, तो इस माह से आपकी सैलरी बढ़ जाएगी। दरअसल सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) योजना के तहत कर्मचारियों के अंशदान में कटौती कर दी है। यह फैसला एक जुलाई 2019 से लागू हो गया है। इस कटौती के बाद निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को जुलाई महीने से ज्यादा सैलरी मिलेगी।

210 रुपये तक का मिलेगा फायदा

पिछले महीने तक ईएसआई अंशदान के रुप में कुल 6.5 फीसदी की कटौती होती थी। इस कटौती में 1.75 फीसदी हिस्सा कर्मचारी और 4.75 फीसदी हिस्सेदारी नियोक्ता की होती थी। सरकार ने इसे 6.5 फीसदी से घटाकर चार फीसदी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों के हिस्से से 0.75 फीसदी अंशदान की कटौती होगी, जबकि नियोक्ता को 3.25 फीसदी का अंशदान देना होगा। ऐसे में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की कुल सैलरी में एक फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। यदि किसी कर्मचारी को 21 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी मिल रही है तो एक फीसदी की दर से उसे अधिकतम 210 रुपये का लाभा होगा। यानी जुलाई माह से उसकी सैलरी 210 रुपये बढ़कर आएगी।
बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना का लाभ उन कर्मचारियों को मिलता है, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये से कम हो। साथ ही जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में नौकरी करते हों। उल्लेखनीय है कि साल 2016 तक मासिक आय की सीमा 15 हजार रुपये थी। केंद्र सरकार ने एक जनवरी,  2017 से इसको बढ़ाकर 21 हजार रुपये किया था।31 मार्च 2016 तक ईएसआईसी के कुल 2.1 करोड़ बीमित सदस्य थे और करीब 6 करोड़ सदस्यों को स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिल रहा था।

This post has already been read 6530 times!

Sharing this

Related posts