नई दिल्ली। सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए साल 2019 अच्छा रहा है। वहीं शेयर बाजार के निवेशकों ने भी इस साल अच्छी कमाई की हैं। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सरकार ने आगामी बजट में भी सुधारों को आगे बढ़ाया तो अगले साल भी शेयर बाजार के निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है। सोने ने इस साल निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक प्रतिफल दिया है। वहीं शेयरों में निवेश करने वाले भी मालामाल हुए हैं। उन्होंने ने बाजार में 15 प्रतिशत की अच्छी कमाई की है।
विशेषज्ञों का कहना है कि शेयरों में निवेश पर हमेशा अधिक रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है, लेकिन इसमें जोखिम भी अधिक होता है। वहीं सोने में निवेश एक सुरक्षित विकल्प है, लेकिन इसमें औसत प्रतिफल शेयरों की तुलना में कम रहता है, लेकिन इस बार स्थिति पलट गई और सोने ने निवेशकों को शेयरों से अधिक मुनाफा दिया है।
आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार पिछले साल के मुकाबले 2019 में सोने में निवेशकों को 23 प्रतिशत से अधिक का प्रतिफल मिला है। एक साल पहले 31 दिसंबर, 2018 को 24 कैरट या 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 32,270 रुपए प्रति दस ग्राम था। इस साल के आखिरी सप्ताहांत सोने का भाव 39,700 रुपए प्रति दस ग्राम के आसपास रहा है। इस लिहाज से सोने का भाव अभी तक 7,430 रुपए यानी 23 प्रतिशत से कुछ अधिक बढ़ चुका है।
This post has already been read 8289 times!