रेल मार्ग निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर गिरा सरिया, मौत से गुस्साए लोगों ने हाइवा फूंका

रामगढ़। जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र के अमझरिया पिकेट के साकी गांव में मंगलवार को एक मजदूर के ऊपर सरिया गिर गया। इस हादसे में मजदूर रामविलास महतो की मौत सरिया से दबने के कारण ही हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए बरकाकाना ओपी प्रभारी रमेश मुर्मू ने बताया कि अमझरिया पिकेट के पास निमी गांव में रेल निर्माण कार्य में लगी कंपनी एमसीपीएल के द्वारा एक पुलिया का निर्माण किया जा रहा था। पुलिया के निर्माण के लिए ही एक हाईवा से सरिया मंगाया गया था। रामविलास महतो को हाईवा से सरिया उतारने के काम में लगाया गया था। सरिया उतारने के क्रम में ही उसके ऊपर भारी भरकम सरिया गिर गया और हादसे में रामविलास की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। रेल निर्माण में लगी कंपनी ने मुआवजे को लेकर आना कानी की तो ग्रामीणों ने हाईवा को ही फूंक दिया। घटना की सूचना पाकर पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, बरकाकाना ओपी प्रभारी रमेश मुर्मू, भदानीनगर ओपी प्रभारी सहित अन्य थानों के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

This post has already been read 8095 times!

Sharing this

Related posts