घर पहुंचते ही खुद हट जाएगा फोन का पासवर्ड

कई लोग फोन को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड या पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि घर पर या किसी भरोसेमंद जगह पर बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत न पड़े तो एंड्रॉयड में इससे बचने का भी विकल्प है। इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और वहां दिए गए स्मार्ट लॉक के फीचर पर टैप करें। फिर ट्रस्टेड प्लेसेस पर जाएं और यहां उन स्थानों की लोकेशन दें जहां पहुंचने पर फोन का पासवर्ड अपने आप हट जाए। फोन का यह फीचर जीपीएस सेंसर का इस्तेमाल करता है। हालांकि यह सुविधा एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उसके ऊपर के वर्जन के स्मार्टफोन यूजर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे नीचे के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले यूजर फोन में स्मार्ट लॉक स्क्रीन एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

गलती से डिलीट हुए नोटिफिकेशन वापस पाएं

कई बार यूजर गलती से नोटिफिकेशन पैनल पर दिखने वाली सभी नोटिफिकेशन डिलीट कर देते हैं। अगर उन्हें कुछ समय बाद यह लगे कि कोई नोटिफिकेशन जरूरी थी तो उसे वापस पाया जा सकता है। इसके लिए अपने स्क्रीन के किसी खाली हिस्से पर लंबे टाइम तक प्रेस करें। फिर विजेट्स पर जाएं। इसे स्वाइप करने पर सेटिंग शॉर्टकट का विकल्प दिखेगा। इसके बाद एक मेन्यू खुलेगा जहां पर आप नोटिफिकेशन लॉग पर टैप करें। इसके बाद डिस्प्ले या होमस्क्रीन पर नोटिफिकेशन लॉग का शॉर्टकट आ जाएगा। इस पर क्लिक करने से यूजर नोटिफिकेशन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।

This post has already been read 10734 times!

Sharing this

Related posts