30 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पैदल ब्रिज का शिलान्‍यास :रजरप्पा

रजरप्पा (रामगढ़) : देश के प्रसिद्ध शक्ति पीठ रजरप्पा को विश्व के मानचित्र में एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सरकार का संकल्प अब अमली जामा पहनने लगा है. इसी कड़ी में रजरप्‍पा में 30 करोड़ की लागत से बननेवाले पैदल ब्रिज का शिलान्यास किया गया.

देश के कोने-कोने से रजरप्पा आनेवाले श्रद्धालुओं को अब हर मौसम में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन सुलभ कराने के मकसद से आज दामोदर व भैरवी नदियों में दो नये पेडिस्ट्रीयन फुट ब्रिज (पैदल पथ) का शिलान्यास जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. 30 करोड़ की लागत से बननेवाले इस ब्रिज के बनने से बोकारो व हज़ारीबाग़ जिले  की ओर से आनेवाले श्रद्धालुओं को अब बारिश के मौसम में भी कोई परेशानी नहीं होगी.

 

This post has already been read 7360 times!

Sharing this

Related posts