
फिल्म
एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘मुंबई सागा’ का पोस्टर
शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील
शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते
की फिल्म ‘मुंबई सागा’ 19 जून 2020 को रिलीज होगी … भूषण कुमार, कृष्ण
कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर द्वारा निर्देशित।

फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘मुंबई सागा’ का पोस्टर शेयर किया। उन्होंने ट्वीट किया 9 जून 2020। हमारे पास एक तारीख है! संजय गुप्ता अपराध की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। संजय गुप्ता कांटे, मुसाफिर, जिंदा, शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्में बना चुके हैं। संजय गुप्ता जॉन अब्राहम के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
]]>This post has already been read 8048 times!