'इंशा अल्लाह' में ऑफर के बाद आलिया का ये था रिएक्शन

आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ की शूटिंग करने जा रही है। इस फिल्म में सलमान के साथ आलिया भट्ट पहली बार नजर आएंगी। आलिया ने कुछ समय पहले ही फिल्म ‘सड़क 2’ की शूटिंग ऊटी में पूरी की है। इसका निर्देशन महेश भट्ट कर रहे हैं। फिल्म ‘सड़क 2’ 1991 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क की रीमेक है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया है। आलिया ने हाईवे, राजी, 2 स्टेट्स, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और गली ब्वॉय जैसी हिट फिल्मों में काम किया। कुछ समय पहले ही आलिया ने कहा था कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना उनका सपना था। अब फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ के माध्यम से उनका यह सपना पूरा होने वाला है। फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ की शूटिंग शुरू करने के बारे में आलिया ने कहा कि छह दिनों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि शूटिंग को लेकर अभी से उत्साह और घबराहट है। भंसाली द्वारा सलमान के आपोजिट काम करने का ऑफर के बाद आलिया ने कहा कि मुझे याद है कि मैं कूद रही थी। मैं देश से बाहर थी और कुछ कर रही थी। मुझे कॉल आया। उस वक्त मैं सच में दौड़कर गई और पांच मिनट तक जंप करती रही। क्योंकि मैं बहुत उत्साहित थी। आलिया ने कहा कि उनकी कई फिल्में अगले साल आने वाली है जैसे ब्रह्मास्त्र, सड़क 2 और इंशा अल्लाह। उन्होंने कहा कि सड़क 2 की शूटिंग का आनंद लिया है, ब्रह्मास्त्र के साथ भी काम साथ चल रहा है। आलिया ने कहा कि अगले साल फिर से मेरे लिए रोमांचक होने वाला है। क्योंकि पहली बार संजय लीला भंसाली, सलमान और अयान के साथ काम कर रही हूं। भंसाली की फिल्मों में अक्सर लव ट्राएंगल देखने को मिलता है। फिल्म में आलिया के अलावा एक और एक्ट्रेस होगी। फिल्म में सलमान 40 साल के आदमी का किरदार निभाते नजर आएंग, जबकि आलिया भट्ट 25 साल की लड़की का रोल निभाएंगी। 

]]>

This post has already been read 8083 times!

Sharing this

Related posts