धनबाद। जिले के पूर्वी टुंडी थाना के अंतर्गत लटानी बजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक प्रतिबंधित पशु का शव मिलने की खबर से लोगों में आक्राेश व्याप्त हो गया। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। घटना के विरोध में हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र के पीछे एक प्रतिबंधित पशु का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों को दी। इससे आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा, निरीक्षक किशोर तिर्की, डीएसपी हिमांशु चंद्र मांझी दल बल के साथ मौक पर पहुंच गये और उग्र ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। इसी बीच ग्राामीणों का आक्रोश काेे देखते हुये पुलिस प्रशासन ने लटानी बााजार में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी। पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के शव को परीक्षण के लिये भिजवाया। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के नेता व कार्यकर्ता लटानी बजार स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए। इनमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री दीपक कुमार मंडल, तरुण हिंदू के संस्थापक ए. दास, बजरंग दल के नेता बिट्टू दास, भाजपा नेता महादेव कुमार, बासुदेव कुम्हार आदि शामिल थे। घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो नेता अजीत मिश्रा, प्रतुल दत्त, मनोज कुमार आदि ने मौकेे पर पहुंचकर प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की। थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि घटना के संबंध में भाजपा नेता महादेव कुम्हार ने पूर्वी टुन्डी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें तीन व्यक्ति को दोषी ठहराया गया है। इस संबंध में जांच पड़ताल के बाद ही कार्ररवाई की जायेगी।
This post has already been read 8899 times!