गिरिडीह। जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के दीवान टोला खेत के समीप पेड़ में फंदे से लटकता एक युवक का शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । बताया जाता है कि दीवान टोला का रहने वाले 30 वर्षीय बजरंगी स्वर्णकार का शव शुक्रवार सुबह अपने घर के पीछे खेत के समीप पीपल के पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलते ही पचम्बा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।
This post has already been read 7649 times!