पुणे । में भारत को विश्व कप का खिताब दिलाने वाले अनुभवी क्रिकेटर व पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत को आगामी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं, यह निर्णय केंद्र सरकार पर छोड़ना सबसे अच्छा होगा।
कपिल ने शुक्रवार को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि खेलना या न खेलना एक ऐसी चीज है, जो हमारे जैसे लोगों द्वारा तय नहीं की जाती है। यह सरकार द्वारा तय किया जाना है। बेहतर है कि हम राय न दें बल्कि इसे सरकार और संबंधित लोगों पर छोड़ दें। सरकार जो भी फैसला करेगी, वह राष्ट्र के हित में होगा। हम वही करेंगे जो सरकार चाहती है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों से संबंध तोड़ने का आग्रह किया है, जहां आतंक को पनाह मिलती हो।
This post has already been read 10274 times!