रांची : राजधानी रांची में स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट के तहत पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम की शुरुआत आज से हो गई है. इस सेवा का शुभारंभ मोरहाबादी मैदान में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार, रांची के नगर आयुक्त मनोज कुमार, नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह, विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर शेयर साइकिल सिस्टम की शुरुआत की.
इस अवसर पर झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार भी साइकिल की सवारी की. आपको बता दें कि रांची में पीपीपी मोड पर 600 साइकिल चलाई जा रही है जिसके लिए पूरे शहर में 60 साइकिल स्टैंड बनाए गए हैं. आज से शुरू हो रही इस सेवा के तहत तीन से लेकर नौ मार्च तक लोगों को नि:शुल्क साइकिल चलाने का मौका मिलेगा. 10 मार्च से इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रतिदिन, मासिक और वार्षिक निबंधन कराया जा सकता है. सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको स्मार्ट फोन में चार्टर्ड बाइक नाम का एप डाउनलोड करना होगा.
This post has already been read 7001 times!