गाने लिखने से खुद को ‘सुरक्षित’ महसूस करती हैं टेलर स्विफ्ट

न्यूयार्क। गायिका टेलर स्विफ्ट का मानना है कि गीत लेखन उनकी जिंदगी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में उनकी काफी मदद करता है और इसलिए वह इसे एक ‘सुरक्षा कवच’ के तौर पर देखती हैं। फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यहां टाईम 100 गाला के दौरान कहा, “मेरे लिए लेखन शैली मुख्य स्तंभ की तरह है, जिसने मेरे करियर को संभाल रखा है। मैं इस शैली का प्रयोग अपने जीवन में चल रही चीजों को प्रदर्शित करने के लिए करती हूं। यह हमेशा से मेरे विवेक का मुख्य स्तंभ होने के साथ ही मेरे लिए सुरक्षा कवच की तरह है।” गायिका ने आगे कहा, “चाहे वह (समय) बुरा हो या अच्छा, मैं अच्छे समय का सम्मान करती हूं और बुरे वक्त से निकलने के लिए लेखन का सहारा लेती हूं।”

This post has already been read 7580 times!

Sharing this

Related posts