संयुक्त राष्ट्र के जहाज में यमन और हूती विद्रोहियों के बीच वार्ता

दुबई। यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख ने संघर्ष विराम पर सहमति बनाने के लिए सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच लाल सागर में एक जहाज में वार्ता की शुरुआत की है। एक सरकारी अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर समाचार एजेंसी एएफपी से कहा कि नीदरलैंड के अवकाश प्राप्त जनरल पैट्रिक कैम्माएर्ट की अध्यक्षता में हुदैदा शहर के तट पर संयुक्त राष्ट्र के जहाज में वार्ता शुरू हुई है।उल्लेखनीय है कि विद्रोहियों ने सरकार के अधीन आने वाले किसी भी क्षेत्र में वार्ता करने से इनकार कर दिया था, इसलिए संयुक्त राष्ट्र मिशन को बैठक का आयोजन वहां कराना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुए समझौते को लागू करने के लिए चर्चा करेंगे।  समझौते को लागू करने के   लिए समझौता के कार्यान्वयन से संबंधित संयुक्त   समिति की यह तीसरी बैठक बैठक है।विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र ने यमन में चल रहे युद्ध को मानवीय संकट करार दिया था।

This post has already been read 7549 times!

Sharing this

Related posts