सरायकेला। जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को अंजाम देकर पति फरार हो गया।
बताया गया कि गुरुवार को युुुुवक अजय दास अपनी पत्नी को लेे जाने के लिए ससुराल आया था। तभी महिला के मोबाइल पर किसी व्यक्ति का फोन आया तो महिला उससे बात करने लगी, जिससे वहीं खड़ा उसका पति चिढ़ गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट करते-करते पति ने चाकू से महिला का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल महिला ने पति पर कार्रवाई की मांग की है।
This post has already been read 11735 times!