गिरिडीह। गिरिडीह के परसन ओपी के कैलाढाब में खदान में काम कर रहे मजदूूूर के ऊपर पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार को हादसा उस समय हुआ जब मजदूर खदान में 300 फिट नीचे काम कर रहे थे, तभी ऊपर से एक मजदूर पर पत्थर गिर गया। हादसे में मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई।
This post has already been read 9487 times!