वितीय वर्ष में 1812 नए पीएमईजीपी ईकाई स्थापित करने का लक्ष्य

रांची: खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार ने झारखण्ड राज्य के बेरोजगार उद्यमियों के लिए वर्ष 2022-23 में कुल 1812 नए पी.एम.ई.जी.पी. ईकाई स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए कुल रकम रु. 57.14 करोड़ आबंटित किया गया है। इस आवंटन के अंतर्गत 14,496 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य प्रतावित है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु अभी तक तीनो क्रियान्वयन अभिकरण (के.भी.आई.सी. राज्य के.भी.आई.बी. डी.आई.सी.) की ओर से वर्ष 2016-17 से लेकर अब तक कुल 2087 इकाइयां जिसकी मार्जिन राशि रु. 61.58 करोड़ है, के आवेदन…

Read More