Bokaro : बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर ई पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के बाद तीन माह के बच्चे की मौत से नाजार महिलाएं रविवार को एएनएम पर कार्रवाई की मांग की लेकर बोकारो थर्मल थाना के समक्ष विरोध-प्रर्दशन के बाद धरने पर बैठ़ गईं। महिलाओं का आरोप था कि एएनएम की लापरवाही के कारण तीन माह के नवजात की मौत हो गयी। दस मिनट के अंतराल में बच्चे को तीन टीका और दो ड्रॉप देकर एएनएम केंद्र से निकल गयी। टीकाकरण करने के उपरांत बच्चे की हालत खराब हो…
Read More