नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार आजम खान द्वारा जया प्रदा पर की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के भीष्म पितामह हैं। एक महिला को भरी सभा में अपमानित किया गया है। इस पर मुलायम को खामोश नहीं रहना चाहिए। सुषमा ने मुलायम सिंह से अनुरोध करते हुए कहा है, ‘मुलायम भाई, आप सपा के पितामह हैं। आपके सामने रामपुर में द्रोपदी का चीर हरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।’
लोक गायिका मालनी अवस्थी ने भी ट्वीट कर आजम खान की निंदा की है। साथ ही उन्होंने फिल्म कलाकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बॉलीवुड कलाकार जिनमे महिलाएं भी शामिल हैं,वोट न करने के अभियान में वीडियो जारी कर सकती हैं,लेकिन जय प्रदा के अपमान पर सब मौन हैं। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जया प्रदा का बिना नाम लिए एक जनसभा के दौरान उन पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।
This post has already been read 8530 times!