श्रद्धालुओं की सुविधा में न हो कोई कमी : डीसी

देवघर। राजकीय श्रावणी मेला के दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं को दी जा रही व्यवस्थाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर डीसी राहुुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने आज बाबा मंदिर, शिवगंगा के साथ रूट लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए हरसंभव मदद करें ताकि श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी न हो। 


निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर में डीसी सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि देवतुल्य श्रद्धालु सुलभ जलार्पण कम समय में कर सके। इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस के जवानों से कहा कि वे 24×7 एक्टिव मोड में अपने कर्तव्य पर मुस्तैद रहें। इसके बाद डीसी द्वारा आईएमसीआर(इंट्रीगेटेड मेला कंट्रोल रूम) का अवलोकन कर मंदिर क्षेत्र के आस-पास एवं रूट लाइन में हो रही सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया कि पूरी तरह से एक्टिव रहकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखें एवं पल-पल की जानकारी लेते रहे।

This post has already been read 8706 times!

Sharing this

Related posts