पटना: गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस की जन आकांक्षा रैली में शिरकत करने पहुंचे राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमकर हुंकार भरी. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने एक के बाद एक कई बयान दिये. वहीं, पिता लालू के बारे में उन्होंने कहा कि ‘लालू जी गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं. उनके पिता तो शेर हैं.’
तेजस्वी ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि हम राहुल गांधी का बिहार की पावन धरती पर स्वागत करते हैं. राहुल गांधी तो यहां मोदी जी की असलियत उजागर करने आये हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में तो हम पलटू चाचा (नीतीश कुमार) की असलियत उजागर करने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बोले राहुल गांधी- बिहार में महागठबंधन की सरकार आने वाली है
बिहार के साथ सौतेला व्यवहार
पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी तो बिहार की बोली तक लगा चुके हैं. आरा में मोदी जी ने कहा था कि सवा करोड़ दूंगा. कहां हैं सवा करोड़. आगे उन्होंने कहा कि बिहार के साथ सौतेलेपन का व्यवहार किया गया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने का आश्वासन दिया गया था, वो नहीं हुआ. मोदी जी ने बिहार की जनता को ठगा
This post has already been read 7894 times!