गली ब्वाय पार्ट 2 जल्दी होगी शुरु

मुंबई ।  इस साल की अब तक की सबसे चर्चित और बाक्स आफिस पर सफलता पाने वाली फिल्मों में दर्ज होने वाली फिल्म गली ब्वाय की अगली कड़ी को लेकर जो चर्चाएं चल रही थीं, उन पर अब सत्यता की मुहर लग गई है। गली ब्वाय का निर्देशन करने वाली निर्देशक जोया अख्तर ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि गली ब्वाय का सिक्वल बनाने की योजना पर काम शुरु हो गया है। जोया ने अभी इस योजना का ज्यादा विवरण देने से मना कर दिया। इस योजना को लेकर फिल्म का निर्माण करने वाली फरहान अख्तर की कंपनी के सूत्रों के अनुसार, इस सिक्वल की मुख्य भूमिका में एक नई जोड़ी काम करेगी। गली ब्वाय में सबसे चर्चित रहे एमसी शेर के किरदार को निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी को इस सिक्वल में और मजबूत किरदार मिलेगा। सूत्रों ने ये भी संकेत दिया है कि रीमा कातगी इस सिक्वल का निर्देशन संभाल सकती हैं, जिन्होंने जोया अख्तर के साथ मिलकर इस फिल्म की पटकथा लिखी थी। गली ब्वाय के हीरो रहे रणवीर सिंह सिक्वल में मेहमान रोल में नजर आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि अगले तीन महीनों में सिक्वल की पटकथा बनकर तैयार हो जाएगी और फिर कास्टिंग का काम शुरु होगा। फिल्म अगले साल शुरु होगी और संभव है कि अगले साल के अंत तक परदे पर आ जाए। मुंबई की झोपड़पट्टी के एक सामान्य युवक के रैपर बनने की कहानी को लेकर बनी फिल्म गली ब्वाय ने बाक्स आफिस पर जोरदार कारोबार करते हुए 140 करोड़ के आसपास का कारोबार कर चुकी है।

This post has already been read 7342 times!

Sharing this

Related posts