आंधी ने मचायी तबाही, कई छतों की रेलिंग टूटी

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में आई भयंकर आंधी से ग्रामीण क्षेत्रों में तबाही हुई है। हुसैनाबाद थाना से लगभग छह किमी दूर डिहरी विश्रामपुर गांव में जबर्दस्त आंधी से अरुण कुमार सिंह के घर की छत की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिसमें कई लोग बाल-बाल बच गये। वहीं, गांव के कई लोगों के घरों का करकट भी उड़कर खेतों में जा गिरा। इस संबंध में भुक्तभोगी अरुण सिंह ने बताया कि आंधी इतनी तेज थी कि उनके नये घर की रेलिंग गिर गई। इधर, सोन नदी के तटवर्ती इलाके में भी आंधी ने तबाही मचायी है। सजवन, सोनपुरवा, देवरी, दंगवार बुधुआ, परता, कबरा आदि गांवों में इसका असर देखने को मिला है।

This post has already been read 7340 times!

Sharing this

Related posts