मुंबई। पुलवामा हमले के शहीद परिवारों के लिए हिंदी फिल्मों के सितारों द्वारा मदद जारी है। इन परिवारों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे आगे आए हैं। कई फिल्मों की टीमों ने भी इन परिवारों की मदद के लिए राशि घोषित की है। अमिताभ बच्चन ने शहीद सैनिकों के हर परिवार को पांच लाख रु. की राशि देने की घोषणा की है, तो अक्षय कुमार की ओर से इन परिवारों को पांच करोड़ की राशि देने की घोषणा की गई है। सलमान खान की ओर से आंकड़े का उल्लेख नहीं है, लेकिन उनकी टीम का कहना है कि भारत के वीर एप के माध्यम से सलमान खान मदद राशि दे चुके हैं। हाल ही में चर्चित रही फिल्म उरी की टीम ने एक करोड़ की राशि देने का एलान किया है, तो अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म टोटल धमाल की टीम ने पचास लाख की राशि देने की घोषणा की है। पंजाबी और हिंदी फिल्मों के हीरो दलजीत दोसांझ ने तीन लाख रु. देने की बात कही है। रैपर बादशाह की ओर से भी इतनी ही राशि देने की घोषणा हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारे लगातार आम जनता से भारत के वीर नाम की एप के माध्यम से शहीदों के परिवारों को मदद देने की अपील कर रहे हैं।
This post has already been read 6220 times!