मुंबई। में क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की एतिहासिक जीत पर बन रही कबीर खान की फिल्म 83 की कास्टिंग का काम धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब मोहिंदर अमरनाथ के किरदार में साकिब सलेम को कास्ट किया गया है। साकिब दिल्ली के रहने वाले हैं और फिल्मों में आने से पहले क्रिकेट खेलते रहे हैं। हुमा कुरैशी के भाई साकिब को पिछले साल सलमान खान की फिल्म रेस 3 में देखा गया था। कबीर खान की फिल्म में कप्तान कपिलदेव का किरदार रणवीर सिंह निभाने जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाड़ियों के रोल में अब तक सुनील गावस्कर के रोल में ताहिर राज भसीन को कास्ट किया गया है। कृष्णामाचारी श्रीकांत के रोल में साउथ के एक्टर जीवा, संदीप पाटिल के रोल में उनके बेटे चिराग पाटिल, सैयद किरमानी के रोल में साहिल खट्टर, मदनलाल के रोल में पंजाबी एक्टर सिंगर एमी विर्क के नाम तय हो चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग मई से लंदन में शुरु होगी और अगले साल अप्रैल में इसे रिलीज किया जाएगा।
This post has already been read 5935 times!