नई दिल्ली। बाजार में सकारात्मक रुख के अभाव में सटोरियों के सौदा कम किये जाने से सोयाबीन का भाव वायदा बाजार में सोमवार को 23 रुपये की गिरावट के साथ 3,680 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा मांग में नरमी से भी सोयाबीन की कीमत में गिरावट आयी है। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में जुलाई महीने के अनुबंध के लिये सोयाबीन का भाव 23 रुपये यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,680 रुपये प्रति क्विटल पर आ गया। इसमें 4,670 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर महीने के अनुबंध के लिये सोयाबीन की कीमत 17 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,641 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गयी। इसमें 1,15,700 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
This post has already been read 6471 times!