सोतोकान कराटे के पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत

पानीपत। इंटरनेशनल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शिव कुमार पांचाल ने भारतीय कराटे टीम का पानीपत पहुंचने पर बुधवार को स्वागत किया।
अंतरराष्ट्रीय सोतोकान कराटे टीम के कोच विजय कुमार बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 फरवरी 2019 तक इंटरनेशनल सोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ फिलिपिंस के द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता में भारतीय कराटे टीम की तरफ से सात खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें से 45 किग्रा में शीतल यादव ने सिल्वर मेडल, 60 किग्रा में सुमन शर्मा, 70 किग्रा में निशा रानी और काता कुमेते में अशोक कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

This post has already been read 10718 times!

Sharing this

Related posts