टेलिकॉम-मेटल की गिरावट से बाजार में सुस्ती, बैंकेक्स ने दी गति

मुंबई। बैंकेक्स सूचकांक में आई तेजी के कारण बुधवार के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में आई सुस्ती में हल्का सा बदलाव दिखाई दिया था, लेकिन हेल्थकेयर, मेटल और टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों की कमजोरी ने बाजार की गति को थाम लिया। टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों में 2.60 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी, जबकि बैंकेक्स में 1.4 फीसदी तक की उछाल रही। टेलिकॉम कंपनियों के साथ ही मेटल और हेल्थकेयर में आई गिरावट के बावजूद अंतिम सत्र में खरीदारी शुरू हुई, जिससे बाजार 216 अंक तक बढ़त बनाने में सफल हुआ था। गुरुवार को भी शेयर बाजार ने 137 अंकों की उछाल हासिल कर ली है। बीएसई में बुधवार को मार्केट कैपिटलाइजेशन 148.00 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को यह 148.20 लाख करोड़ रुपये था। सेक्टोरेल सूचकांकों में अधिकांश कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी रही थी, जिसके कारण सुबह के सत्र से ही बाजार में सुस्ती का माहौल दिखाई दे रहा था। हालांकि बैंकेक्स में 1.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी, जबकि फाइनान्स सेक्टर की कंपनियों में भी 1.20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी। हालांकि रियल्टी सेक्टर की कंपनियों में 0.65 प्रतिशत, एनर्जी सेक्टर में 0.56 प्रतिशत और एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियों में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। हेल्थकेयर कंपनियों में बिकवाली हावी रही, जिससे इसमें 1.63 प्रतिशत, मेटल सेक्टर में 1.86 प्रतिशत और टेलिकॉम सेक्टर के शेयरों में 2.60 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। इसके साथ ही आईटी सेक्टर की कंपनियों में भी बिकवाली के चलते 0.20 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.26 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल कंपनियों के शेयर्स 0.28 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्युरेबल्स 0.39 प्रतिशत, ऑइल एंड गैस 0.41 प्रतिशत, ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स 0.44 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स के शेयर्स 0.45 प्रतिशत, टेक के शेयर्स 0.54 प्रतिशत, पॉवर 0.81 प्रतिशत, युटिलिटीज 0.93 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स कंपनियों के शेयर्स 0.95 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ क्लोज हुए।

This post has already been read 5883 times!

Sharing this

Related posts