Dhanbad : कार्बन रिमूवल प्रतियोगिता में, भारत का नाम रोशन किया शुभम की टीम ने

Jharkhand : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे की एक टीम ने टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क के फाउंडेशन द्वारा कराई गई कार्बन रिमूवल प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन किया है. आईआईटी बॉम्बे के चार छात्रों और दो शिक्षकों ने सीओपी-26 में सस्टेनेबल इनोवेशन फोरम में मॉडर्न टेक्निक के लिए लगभग एक करोड़ 85 लाख का इनाम जीता है!

ऐतिहासिक फैसला : भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को ‘जन-जातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

टीम ने एक ऐसी तकनीक विकसित करने के लिए मिलियन डॉलर की कीमत हासिल की है जो वातावरण से कार्बन को हटा सकती है. इस टीम में झरिया के शुभम कुमार शामिल हैं. शुभम, झरिया के मानबाद निवासी रमेश केशरी के पुत्र हैं और फ़िलहाल आइआइटी बांबे में जूनियर रिसर्च फेलो हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. www.avnpost.com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें!

This post has already been read 3569 times!

Sharing this

Related posts