मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने विशेषज्ञों द्वारा आंकड़ों का चुनाव किए जाने के तरीके के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वांछित परिणाम को पाने के लिए इनके बीच सह संबंध आसानी से स्थापित किया जा सकता है। दास का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रहमण्यम ने अपने एक शोध में दावा किया था कि देश की जीडीपी वृद्धि के अनुमानों को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया है। उनके इस दावे को लेकर काफी विवाद भी हुआ। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने इन दावों को खारिज करते हुए इसे सुब्रहमण्यम के आंकड़ों के चुनाव की बाजीगरी करार दिया था। दास यहां रिजर्व बैंक की 13वीं वार्षिक बैठक में बोल रहे थे।
This post has already been read 5762 times!