Jharkhand : बिजनेस मॉडल के रूप में सोलर पावर प्लांट को स्थापित करें : हेमंत सोरेन

Ranchi : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऊर्जा विभाग से कहा कि सोलर पावर प्लांट को बिजनेस मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए। सोलर पावर प्लांट का बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है । इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाए।

और पढ़ें : Kodarama : तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम,तेज हवा के साथ बारिश से जन-जीवन प्रभावित

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग समीक्षा में कहा की :- सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए लोगों को जानकारी देने के साथ प्रेरित किया जाए, ताकि वह इस दिशा में आगे आएं । इससे उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी होगी ।

अधिक से अधिक लगें सोलर प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों में सोलर प्लांट का निर्माण करें। गिरिडीह को सोलर सिटी घोषित किया गया है। लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें। व्यवसायिक दृष्टिकोण से भी इसका देख सकते हैं। वहां से उत्पादित बिजली को सरकार खरीद लेगी। यह लोगों की आमदनी का जरिया बनेगा।

ज्यादा से ज्यादा जमीन चिन्हित कर सूचित करें :

मुख्यमंत्री ने सोलर पावर प्लांट के लिए ज्यादा से ज्यादा जमीन चिन्हित करने कि दिशा में जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया । यूएमपीपी तिलैया के लिए कोडरमा एवं हजारीबाग जिले में अधिग्रहित भूमि की पहचान, सत्यापन और इन्हें अतिक्रमण से मुक्त करने का कार्य पूर्ण करें। जिला के उपायुक्त बंजर भूमि, जलाशयों और नहरों को चिन्हित कर सूचित करें ताकि सोलर प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

इसे भी देखे : सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार

मौके पर ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सोलर पावर प्लांट, सोलर फ्लोटिंग सिस्टम, बिजली बिल की वसूली और ऊर्जा से संबंधित अन्य योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी ।

This post has already been read 20525 times!

Sharing this

Related posts