Ranchi : झारखंड के लगभग 35 हज़ार वकीलों के लिए यह सबसे बड़ी और राहत भरी खबर है! झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है! पिछले लॉकडाउन से अब तक झारखंड की पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड पर काम कर रही थी और पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोट शुरू करने की मांग कर रहे थे!
और पढ़ें : Kodarama : तीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम,तेज हवा के साथ बारिश से जन-जीवन प्रभावित
फिलहाल रेगुलर कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना मिलते ही सभी वकीलों में काफी उत्साह है साथ ही यह उम्मीद की जा रही है जिस तरह सिविल कोर्ट में चहल पहल है अब हाईकोर्ट में भी वैसे ही चहल-पहल दिखेगी.झारखंड में अब सोमवार से मुकदमों की सुनवाई फिजिकल कोर्ट में होगी.

इसे भी देखे :- सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार
झारखंड स्टेट बर काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि :- हम सब कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं! साथ ही उन्होंने झारखंड के सभी वकीलों से यह अपील की कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए फिजिकल कोर्ट में अधिवक्ता सुनवाई के लिए उपस्थित हो
This post has already been read 18748 times!