सेंसेक्स 241 अंक लुढ़का, निफ्टी 10900 अंक से नीचे फिसला

मुंबई, 12 फरवरी (हि.स.)। बॉम्बे शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन गिरावट में ट्रेडिंग हुई है। इस सप्ताह सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट में क्लोज हुआ है। इस सप्ताह के पहले दो दिनों में ही शेयर बाजार की हैसियत में 1.78 लाख करोड़ रुपये की कमी आ चुकी है। मंगलवार को गिरावट का असर शेयर बाजार के पूंजीकरण पर भी पड़ा और पिछले कारोबारी दिन की तुलना में यह घटकर 1,39,29,608.81 करोड़ रुपये हो गया।
शेयर बाजार इस सप्ताह के पहले दो कारोबारी दिनों में 392.86 अंक तक लुढ़का है, जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार से बाजार में अब तक लगभग 859 अंक नीचे फिसल चुका है। सोमवार को बाजार 151.45 अंक लुढ़का था, जबकि मंगलवार को 241.41 अंक या 0.66 फीसदी की गिरावट में चला गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को भी बाजार 466 अंक तक लुढ़का था। निफ्टी भी -57.40 अंक या 0.53 फीसदी लुढ़क कर 10,831.40 अंकों तक सिमट गया है। शुक्रवार को बाजार कैपिटलाइजेशन जहां 141.07 लाख करोड़ रुपये था, वहीं मंगलवार को घटकर 139.29 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि आऱबीआई की मौद्रिक नीतिगत समीक्षा बैठक के बाद से बाजार में हलचल मची हुई है।
मंगलवार के कारोबार के दौरान शेयर बाजार दिनभर 36465 अंक से 36365 अंक के बीच झूलता रहा था। लेकिन दोपहर 2.34 मिनट पर शेयर बाजार में अचानक 215 अंकों की भारी गिरावट देखी गई। कारोबारी निवेशकों के साथ ही शेयर बाजार का मार्केट कैप भी 1.79 लाख करोड़ रुपये तक कम हो गया। सोमवार को सेंसेक्स 36,395.03 अंक पर क्लोज हुआ था। मंगलवार को बाजार ने हालांकि 36,405य72 अंकों पर तेजी के साथ ओपनिंग की थी, लेकिन देखते ही देखते सारी तेजी गायब हो गई और सेंसेक्स 36,113 अंकों के निचले स्तर पर जाने के बाद आखिरकार 241.41 अंक लुढ़ककर 36153.62 अंक पर क्लोज हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 36,465.40 अंक के उच्च स्तर तक जाने में कामयाब रहा था।
मंगलवार को शेयर बाजार में कुल 17,39,25,777 शेयर्स-कॉन्ट्रैक्ट्स निबटाए गए। इस दौरान सेंसेक्स में कुल 41,399.92 करोड़ रुपये का दैनिक टर्नओवर पूरा किया गया। सेंसेक्स में प्रिमियम टर्नओवर के रूप में 47.51 करोड़ रुपये और ओपेन इंटरेस्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के जरिए 9,13,926 कॉन्ट्रैक्स औऱ 13,35,416 ट्रेड्स पूरे किए गए। शेयर बाजार के कारोबारियों ने मंगलवार को 20,29,57,199 ऑर्डर्स को निबटाया। मंगलवार को इक्विटी मार्केट में कुल 16,95,83,806 शेयरों – कॉन्ट्रैक्ट्स का काम हुआ औऱ 2,159.65 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया। इस दौरान इक्विटी मार्केट में 11,80,827 ट्रेड्स और 18,43,99,403 ऑर्डर्स निबटाए गए। डेट मार्केट में भी इस दौरान 2,751.83 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया गया। करेंसी डेरिवेटिव्स में 37,36,525 शेयरों में सौदे करते हुए 30,345.71 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ, जबकि कमोडिटी डेरिवेटिव्स में 1,977 शेयरों का सौदा निबटाया गया औऱ 135.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी 29,795 सौदे निबटाए गए और कुल 565.79 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया। बीएसई स्टार एमएफ पर कुल 658.14 करोड़ रुपये औऱ इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज पर 57,300 सौदों के जरिए कुल 4,808.70 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया गया।

 

This post has already been read 8530 times!

Sharing this

Related posts