बिकवाली के दबाव से पस्त हुआ बाजार, सेंसेक्स 1 फीसदी टूटा

  • पहले दिन 491 अंक और आखिरी दिन 407 अंक की गिरावट

मुम्बई। जून महीने की गर्मी से शेयर बाजार इस कारोबारी सप्ताह में धड़ाम हो गया। कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को जहां सेंसेक्स 491.28 अंक या 1.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,960.79 अंक पर बंद हुआ, तो  आखिरी दिन शुक्रवार को भी -407.14 अंक या -1.03 फीसदी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। इसी तरह, सप्ताह के पहले दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी जहां 151.15 अंक या 1.28 फीसदी टूटकर 11672.15 अंक पर बंद हुआ था, तो वहीं आखिरी दिन भी इसमें -107.65 अंक या -0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को निफ्टी 11,724.10 अंक पर लाल निशान में बंद हुआ है। जून महीने के तीसरे कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों पर गिरावट का रुझान देखा गया है। सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 491.28 अंक या 1.25 फीसदी तक फिसला था, तो वहीं आखिरी दिन यह -407.14 अंक या -1.03 फीसदी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। इसी तरह, सोमवार को निफ्टी 151.15 अंक या 1.28 फीसदी टूटा, तो वहीं आखिरी दिन भी इसमें -107.65 अंक या -0.91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों पर हरियाली देखी गई। हालांकि सुस्त शुरुआत के बाद मिडकैप, स्मॉलकैप और बैंकिंग शेयरों के साथ ही फॉर्मा, मेटल, ऑटो और रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में खरीदारी के बलबूते सेंसेक्स पर 489 अंक औऱ निफ्टी पर 140 अंकों की बढ़त दर्ज हुई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन चौतरफा बिकवाली देखी गई। बिकवाली के बावजूद सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जेट एयरवेज के शेयर में दर्ज की गई है। जेट के शेयर +13.20 फीसदी बढ़कर 72.45 अंक पर पहुंच गए हैं, जबकि सुजलॉनके शेयर भी +10.98 फीसदी की उछाल हासिल करने में सफल रहे हैं। इंडियाबुल्स के साथ मर्जर होने की खबर से लक्ष्मी विलास बैंक के शेयर +9.96 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर +2.02 फीसदी की रफ्तार हासिल कर चुके थे। इसके साथ ही हेक्सावेयर के शेयर भी +9.91 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। बिकवाली का सबसे ज्यादा असर शोभा के शेयरों पर पड़ा है। इसके शेयर -7.39 फीसदी लुढ़ककर -520.30 अंक पर पहुंच गए हैं, जबकि उज्जीवन भी -6.55 अंक टूटा है। इसके अलावा ईक्लर्क्स सर्व के शेयर -6.47 फीसदी और ग्रेफाईट के शेयर -6.30 फीसदी लुढ़के हैं। गिरावट के असर से एचयूएल -2.04 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प-2.17 फीसदी, एचडीएफसी -2.63 फीसदी, मारुति -3.39 फीसदी और येस बैंक -4.36 फीसदी तक टूटे हैं। बैंकिंग शेयरों भी दबाव में कारोबार करते रहे। बैंक निफ्टी में 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 30628.35 अंक पर बंद हुआ है। केवल निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ है। निफ्टी के सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार करते रहे हैं। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.7 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है। सबसे ज्यादा गिरावट फॉर्मा इंडेक्स में रही। फॉर्मा इंडेक्स की कंपनियों के शेयर 1.46 फीसदी तक फिसले हैं, जबकि ऑटो इंडेक्स की कंपनियां 1.22 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.41 फीसदी, निफ्टी फिन सर्विसेस 0.85 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.78 फीसदी, एफएमजीसी इंडेक्स 0.77 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 39,194.49 अंक पर क्लोज हुआ है। इसमें -407.14 अंक या -1.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इसके साथ ही एस एंड पी बीएसई 100  इंडेक्स -99.26 अंक या -0.83 फीसदी लुढ़ककर 11,828.99 अंक पर क्लोज हुआ है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स -55.51 अंक य़ा -0.38 फीसदी टूट कर 14,624.59 अंक पर और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स -37.14 अंक या -0.75 फीसदी लुढ़ककर 4,889.30 अंक पर बंद हुआ है। निफ्टी सूचकांक के सभी शेयर्स भी 0.25 फीसदी से 0.91 फीसदी तक की गिरावट में कारोबार करते रहे। निफ्टी 50 इंडेक्स 0.91 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हुआ है। एकमात्र एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में +19.38 अंक या +0.14 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई और यह 14,084.24 अंक पर हरे निशान में क्लोज हुआ है। जबकि निफ्टी का स्मॉलकैप 50 इंडेक्स 0.44 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

This post has already been read 7435 times!

Sharing this

Related posts