एसडीओ ने किया अवैध रूप से बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को हुसैनाबाद के हरिहर चौक व जेपी चौक से अवैध रूप से बालू लदा दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। जब्त दोनों ट्रैक्टरों को हुसैनाबाद थाना को सौंप दिया। एसडीओ द्वारा किये गये इस कार्रवाई से अवैध बालू का उठाव करने वाले लोगों में दहशत है। मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि बुधुआ घाट से कुछ लोग अवैध रूप से बालू का उठाव कर रहे हैं। इसी आलोक में छापामारी कर उक्त दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को ही बालू उठाव के नीलामी की तिथि समाप्त हो गई है। फिर भी कुछ लोग चोरी-छुपे बालू का उठाव करने में लगे हुए थे, इसी क्रम में हमारे तरफ से छापामारी अभियान चलाया गया और दोनों ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि, हमारे पास कानून को हाथ में लेने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। सभी से सख्ती से निपटा जाएगा और जब्त दोनों ट्रैक्टरों को निर्धारित जुर्माना भरवाने के बाद ही छोड़ा जाएगा।

This post has already been read 7635 times!

Sharing this

Related posts