अभिनेत्री और डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के लिए प्रचार कर रही हैं। आज उन्होंने रोड शो के साथ इसका आगाज किया। इस मौके पर सपना चौधरी ने कहा कि दोस्ती के नाते वह चुनाव प्रचार कर रही हैं। मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई हूं।
सपना चौधरी की राजनीति में दिलचस्पी पुरानी है। उन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। तब ऐसी खबरें थी कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं।
लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं। बाद में उन्होंने दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और अभिनेता मनोज तिवारी से मुलाकात की थी। उसके बाद सपना चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हुई।
This post has already been read 6559 times!