पीएम मोदी बोले- हम उस परंपरा के हैं, जो किसी को छेड़ते नहीं हैं और किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ते नहीं हैं

नरेंद्र मोदी:आज रैली के लिए उदयपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि जो 21वी सदी में पैदा हुआ है वो वोट 21वीं शताब्दी के लिए देगा। उसे अपने सपने इसी शताब्दी में साकार करने है। उसके लिए जो भी है ये शताब्दी है। उन्होंने कहा कि हम उस परंपरा के हैं कि किसी को छेड़ते नहीं है और किसी ने छेड़ा तो छोड़ते भी नहीं है।पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए ने ये दिखा दिया है कि इस देश में एक इमानदार सरकार चलाना भी संभव है। आपके सहयोग से पूरे देश में इमानदारी की एक नई नीति स्थापित हो रही है। अगर अब कोई धनवान बैंक का पैसा वापस नहीं करता तो वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा। अगर कोई देश से भागने की कोशिश करता है दो उसके लिए भागना मुश्किल होगा। जो भागकर देश से बाहर गया है। उसे मिशेल मामा की तरह उठाकर वापस लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ये हमारी सरकार है जिसने बैंक का पैसा खाने वालों को सजा दी है। साथियों पहले की सरकार अपने अरबपति साथियों को फोन बैंकिंग की परंपरा से कर्ज दिलवाती थी। हम मुद्रा बैंक के जरिए गरीब और आदिवासी सथियों को बिना गारंटी कर्ज दे रहे हैं। ऐसा देश में शायद पहली बार हुआ होगा। पहली बार सवा चार करोड़ लोगों ने बैंक से पैसा लिया। अपना नया काम शुरू किया।

This post has already been read 6812 times!

Sharing this

Related posts