संजय सेठ ने की रातू रोड को जाम मुक्त कराने की पहल

रांची। रांची के सांसद संजय सेठ ने जिला प्रसाशन के अधिकारियो को तलब कर रातू रोड को जाम मुक्त करने की पहल की है। इसे लेकर शनिवार को उन्होंने रातू रोड रिलायंस फ्रेश के समीप लग रहे जाम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, एसएसपी  अनीश गुप्ता, एसडीओ गरिमा सिंह को रातू रोड में आये दिन होने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में कई आवश्यक सुझाव दिये। जिसे उपयुक्त अधिकारियो द्वारा त्वरित पहल करने की स्वीकृति भी दी गयी। 

रातु रोड रिलायंस फ्रेश के सामने  दैनिक मजदूरी करने आए  मजदूरो के जमावड़े व सड़क पर मौजूद सब्जी मंडी के कारण होने वाले जाम से निजात पाने की दिशा में सर्ड ऑफिस के समीप पड़े खाली स्थान में जगह चिन्हित कर उसे सभी आवश्यक सुविधाओं मसलन पानी, शेड, शौचालय से युक्त व्यवस्थित तरीके से मजदूर को व्यवस्था देने की घोषणा सांसद संजय सेठ द्वारा की गयी। उन्होने रातू रोड, देवी मंडप व मेट्रो गली से गुजरने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश भी उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो को दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि केंद्र व राज्य सरकार आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी को ठीक करते हुए उपयुक्त निदान करने के लिये संकल्पित है। इस अवसर पर सत्यनारायण सिंह, संजय जयसवाल, केके गुप्ता, वरुण साहु, रमेश सिंह, सुवेश पाण्डेय, संटी सिंह, डॉ भीम प्रभाकर, मुकेश मुक्ता, दिलीप कुमार, संजीव चौधरी आदि मौजूद थे।

This post has already been read 8579 times!

Sharing this

Related posts